Site icon Channel 009

अवैध सुरंग बंद करने के लिए 7 घंटे तक चली कार्रवाई

शहडोल: बकही में कोयला चोरी के लिए बनाई गई अवैध सुरंग को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बंद कर दिया। जेसीबी मशीन की मदद से 7 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान दो सुरंग और दो गड्ढों को पूरी तरह समतल कर दिया गया।

कैसे हुई कार्रवाई?

  • प्रशासन ने पहले मुनादी कराई और नोटिस चस्पा किया
  • थाना प्रभारी चचाई ने बताया कि समतलीकरण के बाद कॉलरी प्रबंधन की टीम वहां फेंसिंग करेगी
  • जल्द ही इस क्षेत्र को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, जिससे कोई भी व्यक्ति वहां न जा सके।

पत्रिका की पहल के बाद हुई कार्रवाई

बकही में लंबे समय से अवैध खनन चल रहा था और मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला निकाल रहे थे। शहडोल के धनगवा में हुई दुर्घटना के बाद भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा था। पत्रिका ने इस गंभीर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद प्रशासन को अवैध खदान बंद करने की कार्रवाई करनी पड़ी

Exit mobile version