स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
- पहली ट्रेन – 18 फरवरी को रवाना हुई।
- दूसरी ट्रेन – 21 फरवरी को चली।
- तीसरी ट्रेन – गाड़ी संख्या 08869 गोंदिया-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी को गोंदिया से रवाना होगी।
- यह ट्रेन उसलापुर स्टेशन पर दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी और 1.30 बजे रवाना होगी।
- वापसी ट्रेन (08870 टुंडला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल) 24 फरवरी को चलेगी।
- ट्रेन डोंगरगढ़, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर-उसलापुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, इटावा सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।
- इसमें 18 कोच होंगे।
22 से 28 फरवरी के बीच ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
- 15160 सारनाथ एक्सप्रेस – 22, 23, 24, 25 और 26 फरवरी को रद्द।
- 15159 सारनाथ एक्सप्रेस – 24, 25, 26, 27 और 28 फरवरी को रद्द।
- 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस – 26 फरवरी को रद्द।
- 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस – 28 फरवरी को रद्द।
यात्रा से पहले यात्री अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।