Site icon Channel 009

महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन, 22 से 28 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द

महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाई हैछत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से यह ट्रेन एक फेरे के लिए चलाई जा रही है

स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

  • पहली ट्रेन – 18 फरवरी को रवाना हुई।
  • दूसरी ट्रेन – 21 फरवरी को चली।
  • तीसरी ट्रेनगाड़ी संख्या 08869 गोंदिया-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी को गोंदिया से रवाना होगी।
  • यह ट्रेन उसलापुर स्टेशन पर दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी और 1.30 बजे रवाना होगी
  • वापसी ट्रेन (08870 टुंडला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल) 24 फरवरी को चलेगी।
  • ट्रेन डोंगरगढ़, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर-उसलापुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, इटावा सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।
  • इसमें 18 कोच होंगे।

22 से 28 फरवरी के बीच ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

  • 15160 सारनाथ एक्सप्रेस22, 23, 24, 25 और 26 फरवरी को रद्द
  • 15159 सारनाथ एक्सप्रेस24, 25, 26, 27 और 28 फरवरी को रद्द
  • 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस26 फरवरी को रद्द
  • 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस28 फरवरी को रद्द

यात्रा से पहले यात्री अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

Exit mobile version