Site icon Channel 009

भाजपा कार्यकर्ताओं से भ्रामक प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने की अपील

बकावंड: पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप ने बयान जारी कर कहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान कुछ लोग झूठी मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए उनकी और भाजपा की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के गलत प्रचार के खिलाफ अजाक थाने में एफआईआर दर्ज कर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फर्जी आरोपों का किया खंडन

धनुर्जय कश्यप ने कहा कि जनपद पंचायत बकावंड की वार्षिक कार्ययोजना में उनके नाम और हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर भ्रष्‍टाचार के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

जांच की मांग

उन्होंने कहा कि अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स गलत साबित होती हैं, तो झूठी खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
धनुर्जय कश्यप ने कहा कि बिना उनका पक्ष जाने उनके खिलाफ नामजद आरोप लगाना पत्रकारिता के सिद्धांतों के खिलाफ है।

भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस तरह के भ्रामक प्रचार का डटकर विरोध करें और विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दें।

Exit mobile version