Site icon Channel 009

आकाशपुरम में जलभराव से परेशान लोगों का प्रदर्शन

बरेली: नगर निगम के वार्ड 43 आकाशपुरम में जल निकासी की खराब व्यवस्था से परेशान लोगों ने शनिवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। बीसलपुर चौराहे से जगतपुर पुलिस चौकी तक कई इलाकों में बिना बारिश के भी जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

नगर निगम की लापरवाही से नाराज लोग

वार्डवासियों ने पार्षद पति चंद्रपाल राठौर से पहले भी इस समस्या की शिकायत की थी। उन्होंने नगर आयुक्त को वीडियो भेजकर जलभराव की जानकारी दी थी। नगर आयुक्त ने शाम 5 बजे तक मौके पर आने का वादा किया था, लेकिन वे नहीं आए। इस वजह से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया।

अतिक्रमण से बिगड़ी जल निकासी की व्यवस्था

बीसलपुर चौराहे से जगतपुर पुलिस चौकी तक के नाले पर अवैध कब्जे किए गए हैं।

धार्मिक स्थलों तक पहुंचना हुआ मुश्किल

जलभराव की समस्या इतनी ज्यादा है कि लोगों को नमाज और मंदिर जाने में भी दिक्कत हो रही है। यह न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि धार्मिक आस्था पर भी असर डाल रहा है। प्रदर्शन को बढ़ता देख नगर निगम ने जेसीबी मशीन बुलाकर सफाई शुरू करवाई, लेकिन जब तक अतिक्रमण नहीं हटेगा, समस्या बनी रहेगी।

वार्डवासियों की मांगे

प्रदर्शन में शामिल लोग

प्रदर्शन में आकाशपुरम समिति के अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद अली, नेत्रपाल सिंह (सचिव), ओपी शर्मा, डीपीएस तोमर, इंतजार अंसारी, साकिर हुसैन, मोहम्मद अदनान, अनवर हबीब, मोहम्मद शकील, कौसर हुसैन, अजहरुद्दीन, मनोज, चंद्रपाल सिंह, नायाब मियां, लाल करण पटेल, मोहम्मद दानिश, निहाल सिद्दीकी, लाइक अहमद समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version