
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एंड पीटीआई पदों के लिए 16 मई से शुरू होने वाली परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र 13 को जारी किए जाएंगे। 14 मई से कंट्रोल रूम शुरू कर दिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि विषयवार निर्धारित कार्यक्रमानुसार 25 विभिन्न विषयों की परीक्षाओं का आयोजन अजमेर में 221 एवं जयपुर में 418 कुल 639 परीक्षा केंद्रों पर होगा। 16 मई से 24 मई तक आयोजित होने वाली 19 विषयों की परीक्षाओं का आयोजन अजमेर एवं जयपुर मुख्यालय पर किया जाएगा जबकि 28 मई से 2 जून तक 8 विषयों की परीक्षाओं का आयोजन मात्र अजमेर जिला मुख्यालय पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। कुल 27 विषयों की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में ये ले जाने की अनुमति प्रवेश-पत्र, रंगीन फोटो, फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र, नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन, दिव्यांग जन प्रमाण-पत्र, वचन-पत्र, श्रुत लेखक की शैक्षणिक योग्यता (वचन-पत्र यदि लागू हो)। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्री परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।