Site icon Channel 009

कोटा में नकली घी की फैक्ट्री पर सीज, 24 लाख का माल सीज किया

कोटा में एक नकली घी की फैक्ट्री पर जांच के दौरान 7 हजार लीटर नकली घी जब्त की गई है। इस घी को 400 रुपए किलो के भाव से बेचा जा रहा था। सरकारी अधिकारियों ने कोटा के इस इलाके में फैक्ट्री को 15 दिनों के लिए सीज किया है। इस फैक्ट्री में टीन और डिब्बों में मिलावटी घी भरी गई थी।

जब बाजार में इस घी की जांच की गई तो उसका रंग और खुशबू अलग था। इस घी को ब्रांड के नाम से चार सौ रुपए लीटर में बेचा जा रहा था। इसमें मिलावट की गई थी जिसकी जांच के लिए करीब 24 लाख रुपए का माल सीजा गया है। इसके अलावा, फूड सुरक्षा डिपार्टमेंट ने इस घी की सामग्री को सैंपल के लिए भेजा है।

फैक्ट्री के बाहर से भी इस घी की आपूर्ति हो रही थी। इसमें नया ट्रेंड भी है, जिसमें गुजरात और हरियाणा से टैंकरों में मिलावटी घी लाई जाती है। फिर इसे फैक्ट्री में भरकर पैक किया जाता है। जांच के बाद, सरकारी अधिकारियों ने इस फैक्ट्री का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।

Exit mobile version