Site icon Channel 009

टीकमगढ़ में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 24 से ज्यादा लोग घायल

टीकमगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र के पठा जटऊआ तिगैला के पास रविवार सुबह एक बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। हादसे में 24 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पांच एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

शनिवार शाम कारी टपरियन गांव से बारात शाहगढ़ बगरोई गांव गई थी। विवाह समारोह पूरा होने के बाद रविवार सुबह 10 बजे बाराती पिकअप में सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी पठा जटऊआ के पास पहुंची, ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया और वाहन सड़क किनारे पलट गया।

वाहन में दहेज का सामान और 25 से अधिक लोग सवार थे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की सूची

हादसे में घायल हुए लोगों में ये शामिल हैं:

  • भागमल कुशवाहा (30 वर्ष)
  • जयराम कुशवाहा (25 वर्ष)
  • सतीश कुशवाहा (32 वर्ष)
  • आनंद नामदेव (26 वर्ष)
  • सूरज कुशवाहा (30 वर्ष)
  • सुरेंद्र कुमार (26 वर्ष)
  • रमेश कुशवाहा (28 वर्ष)
  • जगवान कुशवाहा (42 वर्ष)
  • भगोला कुशवाहा (38 वर्ष)
  • मोहनलाल कुशवाहा (50 वर्ष)

स्थानीय लोगों और एंबुलेंस स्टाफ का सराहनीय कार्य

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय युवाओं ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। टीकमगढ़ से एंबुलेंस स्टाफ अनिरुद्ध राजपूत, वीरेंद्र सिंह खंगार, अंकुश यादव, पायलट आरिफ खान, अशोक चढ़ार, नरेंद्र यादव और सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

बड़े हादसे से बची बारात

जिस जगह हादसा हुआ, वहां 11 हजार वोल्ट का बिजली ट्रांसफार्मर लगा था। गनीमत रही कि गाड़ी ट्रांसफार्मर से कुछ दूरी पर ही पलटी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारातियों को गाड़ियों में क्षमता से अधिक बैठाने के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते हैं।

Exit mobile version