Site icon Channel 009

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे गूंजे

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज कांग्रेस विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही लगभग 13 मिनट तक हंगामेदार रही, जिसके बाद स्पीकर ने 11:14 बजे कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया।

इंदिरा गांधी को लेकर टिप्पणी पर विवाद

कांग्रेस विधायक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी का विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को ‘आपकी दादी’ कहकर संबोधित किया था, जिसे कांग्रेस ने असंसदीय बताते हुए विरोध जताया। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायकों का चौथे दिन भी धरना जारी है।

‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगे

सदन की कार्यवाही जैसे ही प्रश्नकाल से शुरू हुई, कांग्रेस विधायकों ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि जो विधायक निलंबित किए गए हैं, वे सदन से बाहर चले जाएं और सदन की गरिमा बनाए रखें।

कांग्रेस का विधानसभा घेराव

कांग्रेस ने आज विधानसभा घेराव की भी तैयारी कर ली है। प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर पहुंच चुके हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की रणनीति बना रहे हैं।

Exit mobile version