बजट को लेकर सरकार गंभीर
बैरवा रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बजट पर धरातल पर काम कर रही है, जबकि पिछली कांग्रेस सरकार ने केवल घोषणाएं की थीं, लेकिन किसी योजना को लागू नहीं किया।
150 यूनिट तक मुफ्त बिजली
टेक्सटाइल उद्योग के लिए बिजली दरों में राहत न देने के सवाल पर बैरवा ने कहा कि सरकार आम जनता को 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है। बिजली दरों में सुधार की जरूरत होगी तो उस पर काम किया जाएगा।
जिलों के पुनर्गठन पर सरकार का रुख
नए जिलों के गठन को लेकर बैरवा ने कहा कि समय-समय पर जरूरत के अनुसार नए जिले बनाए जाएंगे। पिछली सरकार ने बिना योजना के 17 जिले बना दिए थे, जबकि भाजपा सरकार वहां सुविधाएं देने पर काम कर रही है। भविष्य में जहां जरूरत होगी, वहां नए जिले बनाए जाएंगे।
विधानसभा में मंत्री के बयान पर सफाई
कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के विधानसभा में दिए गए बयान को लेकर बैरवा ने कहा कि विपक्ष उनके बयान का गलत अर्थ निकाल रहा है। अगर विपक्ष को बयान असंसदीय लगता है तो विधानसभा अध्यक्ष उसे हटाने को तैयार हैं।
उद्योगों के मुद्दे पर चर्चा होगी
राजस्थान में बैराइट्स, क्वार्ट्ज-फेल्सपार और अभ्रक को मेजर मिनरल में शामिल किए जाने के कारण करीब 6,000 ग्राइंडिंग यूनिट बंद होने की आशंका है। इस पर बैरवा ने कहा कि यह मामला सरकार के संज्ञान में है और इस पर अलग से चर्चा की जाएगी।