Site icon Channel 009

CBSE रिजल्ट: जयपुर की रिया ने हासिल किए 99.4% नंबर, अनन्या ने बताया परिस्थितियों की कहानी

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसमें जयपुर के रावत पब्लिक स्कूल की रिया सहगल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के जरिए 99.4% नंबर हासिल किए हैं। दूसरी ओर, अनन्या चौधरी ने बताया कि उनके पिता का ऑपरेशन होने के कारण उन्हें एग्जाम के लिए अपने फोकस को वहां नहीं रख पाई, और इसी कारण उन्होंने 97.5% नंबर हासिल किए।

12वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा है, जो देशभर में 10वें स्थान पर है। इसके अलावा, 12वीं के रिजल्ट के करीब 2 घंटे बाद ही 10वीं का भी रिजल्ट घोषित किया गया है। अजमेर रीजन के 10वीं बोर्ड में 97.10% पास प्रतिशत रहे, जो देश में 5वें स्थान पर है। 2023 में 12वीं के रिजल्ट का प्रतिशत 89.27% रहा था।

छात्र CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के माध्यम से अपने रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं। हालांकि, कई बार रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट क्रैश हो जाती है इसलिए छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए इसके अलावा भी कुछ अन्य तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Exit mobile version