Site icon Channel 009

चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने सूझबूझ से बचाई जान

अमलाई: लकड़ी का चूरा लेकर भिलाई जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

कैसे लगी आग?

ओपीएम अमलाई से भिलाई जा रहा मिनी ट्रक (CG 10 BP 4371) जब खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी गांव के पास पहुंचा, तो इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक संजय सिंह ने तुरंत ट्रक रोककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। देखते ही देखते ट्रक का अगला हिस्सा जलने लगा।

दमकल टीम ने बुझाई आग

घटना की सूचना पुलिस और दमकल टीम को दी गई। धनपुरी से दमकल वाहन पहुंचने तक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका थाथाना प्रभारी ने बताया कि आग इंजन में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी


तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर

गोहपारू: रविवार दोपहर गोहपारू थाना क्षेत्र के दियापीपर गांव में सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार (MP 18 CA 6819) ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी

कैसे हुआ हादसा?

कीर्तन कन्नौजिया अपनी पत्नी खुशबु कन्नौजिया के साथ बाइक से गोहपारू की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार कार आई और उनकी बाइक को टक्कर मार दी

दंपति गंभीर रूप से घायल

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गोहपारू अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया

कार चालक फरार

थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि कार चालक टक्कर मारने के बाद वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 🚔

Exit mobile version