Site icon Channel 009

REET-2024: परीक्षार्थियों के लिए रेलवे की स्पेशल ट्रेन

जयपुर: REET-2024 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन ढेहर के बालाजी स्टेशन से ग्वालियर और जोधपुर से ग्वालियर के बीच चलाई जाएगी।

स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी

  1. ढेहर के बालाजी – ग्वालियर ट्रेन (1 ट्रिप)

    • 27 फरवरी को शाम 7 बजे ढेहर के बालाजी से रवाना होगी।
    • 28 फरवरी को सुबह 4 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
    • वापसी में 28 फरवरी सुबह 8:30 बजे ग्वालियर से रवाना होकर शाम 5:55 बजे ढेहर के बालाजी पहुंचेगी।
    • यह ट्रेन जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, आगरा कैंट समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
  2. जोधपुर – ग्वालियर – ढेहर के बालाजी ट्रेन (1 ट्रिप)

    • 25 फरवरी को रात 11 बजे जोधपुर से रवाना होकर सुबह 4 बजे जयपुर पहुंचेगी।
    • ग्वालियर से 26 फरवरी को शाम 7:30 बजे रवाना होकर सुबह 4:30 बजे ढेहर के बालाजी पहुंचेगी।

REET परीक्षा की तारीखें

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित REET-2024 परीक्षा 27 और 28 फरवरी को होगी।

रेलवे की यह सुविधा परीक्षार्थियों को आसानी से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद करेगी।

Exit mobile version