Site icon Channel 009

महापौर पूजा विधानी और 70 पार्षद लेंगे शपथ, सीएम और मंत्री होंगे शामिल

Bilaspur News: बिलासपुर नगर निगम की नव निर्वाचित महापौर पूजा विधानी और सभी 70 वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 28 फरवरी को होगा। इस बार समारोह ऑडिटोरियम की बजाय मुंगेली नाका के ग्रीन गार्डन मैदान में आयोजित किया जाएगा।

समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव विशेष अतिथि होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य मंत्री भी शामिल हो सकते हैं

भाजपा का शानदार जश्न

निगम चुनाव में 70 में से 49 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। इसे भव्य तरीके से मनाने के लिए हर पार्षद को अपने क्षेत्र से 50 कार्यकर्ता लाने का लक्ष्य दिया गया है। भीड़ जुटाने के लिए वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है

रायपुर में 27 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण

रायपुर नगर निगम की नव निर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 फरवरी को इंडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा में आयोजित किया जाएगा।

  • यह समारोह दोपहर 3 बजे शुरू होगा
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे।
  • इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा सहित कई भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे
Exit mobile version