लीकेज गैस पाइप बना हादसे की वजह
स्कूल में खाना बना रही महिला कुक आशा देवी और नीतू ने बताया कि गैस चूल्हे का पाइप खराब था। इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को पहले ही दी गई थी, लेकिन पाइप बदला नहीं गया। गैस लगातार लीकेज हो रही थी, जिसके कारण खाना बनाते समय आग लग गई।
बच्चे डरकर स्कूल से भागे
आग लगने के समय कई बच्चे बरामदे में बैठकर पोषाहार खा रहे थे। जैसे ही आग लगी, बच्चों ने खाना छोड़कर स्कूल से बाहर भागना शुरू कर दिया। स्कूल में आग बुझाने के कोई संसाधन नहीं थे, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
ग्रामीणों ने सरपंच को घेरा, पानी की समस्या पर नाराजगी
घटना के बाद गांव के सरपंच हरिनारायण यादव और ग्राम विकास अधिकारी राधा रानी मौके पर पहुंचे। इस दौरान गांव के लोगों ने पेयजल समस्या को लेकर उन्हें घेर लिया और नाराजगी जताई। सरपंच ने समस्या के समाधान की जिम्मेदारी पंचायत पर डालकर वहां से निकल गए।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
- सीबीईओ अनिता शर्मा ने कहा, “स्कूल में आग लगने की जानकारी नहीं थी, पीईईओ से पूरी जानकारी ली जाएगी।”
- एसडीओ ललित मीणा ने कहा, “स्कूल में पोषाहार पकाते समय आग लगना गंभीर मामला है। जांच करवाई जाएगी और अन्य स्कूलों की भी व्यवस्था देखी जाएगी।”
इस घटना ने स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था और गैस सिलेंडर की नियमित जांच की जरूरत को उजागर किया है।