Site icon Channel 009

एमपी सरकार की बड़ी सौगात: कर्मचारियों को मिलेगी वेतन के बराबर पेंशन

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। वित्त विभाग के नए आदेश के तहत पेंशन राशि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। खास बात यह है कि 100 साल की उम्र पूरी करने वाले पेंशनर्स को उनके वेतन के बराबर ही पेंशन मिलेगी

80 साल से ज्यादा उम्र वालों की पेंशन बढ़ेगी

नए आदेश के मुताबिक, 80 साल या उससे अधिक उम्र के पेंशनर्स की पेंशन में वृद्धि की जाएगी। इसमें तय किया गया है कि:

कब से मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन?

जिस महीने में पेंशनर की उम्र 80, 85, 90, 95 या 100 साल पूरी होगी, उसके अगले महीने से उन्हें बढ़ी हुई पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

पहले क्या था नियम?

अभी रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में वेतन की आधी राशि दी जाती है, लेकिन अब 100 साल की उम्र पूरी करने पर पूरी पेंशन मिलेगी

इस नए आदेश से राज्य के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ा लाभ मिलेगा

Exit mobile version