Site icon Channel 009

लोकसभा चुनाव: ‘देश के जवानों की पेंशन अडाणी को दे रही है मोदी सरकार’, रायबरेली में बोले राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार आरोप लगाया और कहा कि अग्निवीर योजना देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड के बाद अब रायबरेली लोकसभा से चुनावी मैदान में हैं।

‘देश पर थोपी गई है अग्नीवीर योजना’

राहुल गांधी ने रायबरेली में कहा,”नरेंद्र मोदी और उनके ऑफिस ने देश पर अग्निवीर योजना थोपी है। क्योंकि वह चाहते हैं कि जो पैसा जवानों के पेंशन में जाता है। जवानों की कैंटीन में जाता है। वो पैसा अडाणी को डिफेंस सौदे के तहत मिल जाए। यह सच्चाई है।”

पत्रकार की पिटाई का मुद्दा उठाया

राहुल गांधी ने रायबरेली में कहा,”कल अमित शाह की मीटिंग में एक पत्रकार की बीजेपी वालों ने पिटाई कर दी, मतलब अपने ही दोस्त को मार दिया। क्यों मारा क्योंकि उसने पूछा था कि भैया भीड़ को कितना पैसा मिला था मीटिंग में आने के लिए। शायद ये मीडिया वालों में एक ऐसा पत्रकार होगा जो अच्छा होगा, जो सवाल कर रहा होगा, उसकी पिटाई कर दी गई। ये बीजेपी की सच्चाई है।”

Exit mobile version