सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर दिखी भीड़
सुबह 8:30 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्रों की भीड़ नजर आने लगी। परीक्षा से एक दिन पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। परीक्षा कक्षों के बाहर रोल नंबर और कक्ष क्रमांक की सूची चस्पा कर दी गई थी, जिससे छात्रों को अपने कमरे ढूंढने में आसानी हुई।
सख्त सुरक्षा और नियमों का पालन
- परीक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षकों ने छात्रों को सख्त हिदायत दी और कोई भी प्रतिबंधित वस्तु अंदर नहीं ले जाने दी।
- पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर तैनात थे।
58 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा
- जिले में कुल 58 परीक्षा केंद्रों पर बारहवीं की परीक्षा आयोजित की गई।
- 10233 छात्रों में से 10036 ने परीक्षा दी, जबकि 197 छात्र अनुपस्थित रहे।
- कहीं भी नकल का कोई मामला सामने नहीं आया।
- परीक्षा हॉल में कलेक्टर प्रतिनिधि को छोड़कर सभी के लिए मोबाइल फोन प्रतिबंधित था।
- थाने में रखे गए प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और उत्तर पुस्तिकाओं को वापस जमा कराने की पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी की गई और इसे शिक्षा मंडल के ऐप पर अपलोड किया गया।
शिक्षा अधिकारी का बयान
पी.एस. मारपाची, जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शहडोल जिले के 58 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। 10036 छात्रों ने हिन्दी का पेपर दिया, जबकि 197 छात्र अनुपस्थित रहे। कोई नकल का मामला सामने नहीं आया।