संघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश मीना ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और विभाग के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना को इस निर्णय का आभार जताया है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें संघ के साथ सरकार को जल्द से जल्द नियमित करने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग करनी चाहिए।
आपको बता दें कि ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग ने संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने के लिए 4 हजार 966 पदों का सृजन किया है। इन पदों का सृजन विभाग के उप शासन सचिव की ओर से जारी आदेशों में किया गया है।