Site icon Channel 009

जयपुर में 4.60 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने डीएसटी वेस्ट के सहयोग से स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 4.60 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी इलाके में कई जगहों पर स्मैक सप्लाई का काम करता है।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत यह कार्रवाई की गई है।

सीएसटी सीआई राजेश कुमार सिंह की टीम ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर मुकुल डाबी पुत्र नंदकिशोर डाबी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 4.60 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है। इस कार्रवाई में सीएसटी के कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार और आवेश दुबे की अहम भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी

गिरफ्तार मुकुल डाबी पुत्र नंदकिशोर डाबी मूलतः गांव सूर्यनगर बैनाड़ रोड (जयपुर) का निवासी है। आरोपी स्मैक बेचने का काम करता है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बैनाड़ रोड निवासी गिर्राज से स्मैक खरीदकर बेचने का काम करता है। पुलिस आरोपी से स्मैक के सप्लायर एवं खरीदार के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version