Site icon Channel 009

Chhattisgarh की कामकाजी महिलाओं को बड़ी सौगात, बनेंगे नए हॉस्टल

Chhattisgarh की कामकाजी महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। रायपुर, बिलासपुर और नया रायपुर में छह नए हॉस्टल बनाए जाएंगे। इसके लिए केन्द्र सरकार ने 202 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं

रायपुर और बिलासपुर में नए हॉस्टल

रायपुर और बिलासपुर में महिलाओं के लिए सुरक्षित और सस्ते हॉस्टल की ज़रूरत थी, जिसे अब पूरा किया जाएगा। इस राशि से रायपुर, बिलासपुर और नया रायपुर में अलग-अलग हॉस्टल बनाए जाएंगे:

  • रायपुर में तेलीबांधा और टाटीबंध में 250-250 सीटर हॉस्टल, भैंसथान में 223 सीटर हॉस्टल बनेगा।
  • बिलासपुर में तिफरा और सिरगिट्टी में 224-224 सीटर हॉस्टल बनाया जाएगा।
  • नया रायपुर में 1,000 सीटर हॉस्टल का निर्माण होगा।

मुख्यमंत्री ने जताया आभार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस बड़े कदम के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित भारत-2047” विजन को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है

कहां कितना खर्च होगा?

  • नया रायपुर: 1,000 सीटर हॉस्टल – 103.22 करोड़ रुपए
  • रायपुर (टाटीबंध और तेलीबांधा): 250-250 सीटर हॉस्टल – 15.10 करोड़ और 15.05 करोड़ रुपए
  • रायपुर (भैंसथान): 223 सीटर हॉस्टल – 17.23 करोड़ रुपए
  • बिलासपुर (तिफरा और सिरगिट्टी): 224-224 सीटर हॉस्टल – 26.15 करोड़ और 25.25 करोड़ रुपए

कामकाजी महिलाओं को मिलेगा लाभ

इन हॉस्टलों के बनने से कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और किफायती रहने की सुविधा मिलेगी। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और काम के बेहतर अवसर पाने में मदद मिलेगी

Exit mobile version