Site icon Channel 009

छत्तीसगढ़: 148 कैदियों ने गंगाजल से किया स्नान, गूंजे ‘जय गंगा मैया’ के जयघोष

छत्तीसगढ़ सरकार ने कैदियों के नैतिक और आध्यात्मिक सुधार के लिए एक खास पहल की है। प्रयागराज महाकुंभ से लाया गया पवित्र गंगाजल जेल में लाकर कैदियों को स्नान कराया गया

गंगाजल से हुआ कैदियों का पवित्र स्नान

मंगलवार को जेल में गंगाजल की पूजा-अर्चना की गई, फिर उसे टैंक में मिलाया गया। इसके बाद 148 कैदियों ने ‘जय गंगा मैया’ के जयघोष के साथ गंगाजल से स्नान किया। इस दौरान कैदियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल

यह खास पहल उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर की गई। सहायक जेल अधीक्षक डीसी ध्रुव ने बताया कि इस पहल से कैदियों को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता मिली है। इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है

Exit mobile version