Site icon Channel 009

हाइवा और ई-रिक्शा की टक्कर, चालक की मौत, एक घायल

छत्तीसगढ़ के अर्जुंदा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम 5 बजे ग्राम भरदाकला के पास तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक अशोक चंद्राकर की मौत हो गई, जबकि सवार सुरेश कुमार घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

अशोक चंद्राकर अपनी ई-रिक्शा (नंबर CG 07 CR 4886) से सुरेश चंद्राकर के साथ ग्राम जंगलेसर (राजनांदगांव) में अपनी बहन के घर गए थे। वापसी में जब वे ग्राम भरदाकला के पास पहुंचे, तब राजनांदगांव-गुंडरदेही मार्ग पर हाइवा (नंबर CG 08 AH 9635) के चालक ने तेज रफ्तार में ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।

पुलिस कार्रवाई

  • प्रार्थी संतोष चंद्राकर की शिकायत पर अर्जुंदा थाना में मामला दर्ज किया गया।
  • पुलिस ने धारा 281, 125 ए, 106 (1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Exit mobile version