Site icon Channel 009

राजसमंद: सड़क हादसे में पैंथर शावक की मौत, गांव में दिखा बड़ा पैंथर

चारभुजा। देसूरी नाल में एक वाहन की टक्कर से पैंथर के शावक की मौत हो गई। वहीं, जिला मुख्यालय के पास धर्मेटा-पूठोल मार्ग पर एक बड़ा पैंथर घूमता नजर आया, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया।

वाहन की टक्कर से पैंथर शावक की मौत

गांव के पास दिखा पैंथर

वन विभाग को अब गांवों में घूम रहे पैंथर को लेकर सतर्कता बरतने और सुरक्षा के इंतजाम करने की जरूरत है।

Exit mobile version