Site icon Channel 009

नागरिक निरोगी काया अभियान: 5 दिन में 25,000 लोगों की जांच, 2,600 नए मरीज मिले

सरकार के नागरिक निरोगी काया अभियान के तहत 5 दिन में 25,000 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान बीपी, शुगर और फैटी लीवर के 2,689 नए मरीज पाए गए। आंकड़ों के मुताबिक, 13% को बीपी, 9% को शुगर और 14% को फैटी लीवर की समस्या मिली है।

31 मार्च तक चलेगी स्क्रीनिंग

स्वास्थ्य विभाग ने 20 से 31 मार्च तक विशेष अभियान शुरू किया है।

  • शहरी क्षेत्रों में संजीवनी क्लीनिक पर और ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्रों पर स्क्रीनिंग हो रही है।
  • सीएचओ और नर्सिंग स्टाफ मरीजों की जांच कर रहे हैं और इलाज शुरू किया जा रहा है।
  • गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।

अब तक की जांच के आंकड़े

रोग जांच किए गए लोग नए मरीज मिले
बीपी 10,870 1,417
शुगर 10,520 869
फैटी लीवर 5,020 703

विशेष इलाज की व्यवस्था

स्क्रीनिंग के दौरान जिन मरीजों में बीपी, शुगर या फैटी लीवर की समस्या पाई गई, उनके खून के नमूने लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें खास इलाज दिया जाएगा

स्वास्थ्य अधिकारी का बयान

नागरिक निरोगी काया अभियान के नोडल अधिकारी, डॉ. विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि नए मरीजों की पहचान कर उनका इलाज शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ और निरोगी बनाना है

Exit mobile version