लगातार ड्यूटी से गायब रहने का रिकॉर्ड
- सचिन तोमर पिछले 410 दिनों से बिना सूचना और अनुमति के ड्यूटी पर नहीं आए।
- अपने पूरे सेवा काल में उन्होंने 1363 दिन गैरहाजिर रहकर अनुशासनहीनता की।
- 2020 में 180 दिन बिना छुट्टी के गायब रहे।
- 2022-23 में 544 दिन बिना अनुमति ड्यूटी से नदारद रहे।
एसएसपी ने क्या कहा?
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “एक पुलिसकर्मी से अनुशासन और जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है। सचिन तोमर की लापरवाही और मनमानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।”
कड़ा संदेश
यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने और ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मियों को सख्त संदेश देने के लिए की गई है।