Site icon Channel 009

फर्जी सिम बेचने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, लोगों के फिंगरप्रिंट का कर रहे थे गलत इस्तेमाल

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में फिंगरप्रिंट का गलत इस्तेमाल कर फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 7 मोबाइल फोन, 1 फिंगर स्कैनर और 53 ब्लैंक सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

कैसे करते थे ठगी?

  • गिरोह के सदस्य मोबाइल सिम जारी करने के नाम पर लोगों के फिंगरप्रिंट कई बार स्कैन करते थे
  • इसके बाद उन्हीं के नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी कर देते थे
  • ये सिम साइबर ठगों को महंगे दामों पर बेच दी जाती थी, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी में किया जाता था।
  • एक फर्जी सिम के बदले आरोपी 2000 रुपये लेते थे

पुलिस ने ऐसे पकड़ा गिरोह

  • कटघोरा पुलिस और साइबर सेल की टीम को इस गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी।
  • मोबाइल सिम विक्रेताओं और एजेंटों की जांच की गई
  • जांच में पता चला कि छुरी, धंवईपुर, डुड़गा और कटघोरा क्षेत्र में यह गिरोह सक्रिय था
  • पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया

गिरफ्तार आरोपी

  1. आर्यन डिक्सेना
  2. नंद किशोर डिक्सेना
  3. धीरेंद्र यादव
  4. शिवम श्रीवास
  5. नरेश यादव
  6. प्रयाग डिक्सेना
  7. चित्रांश अनंत
  8. प्रदीप यादव

पुलिस की चेतावनी

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपने आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अनधिकृत मोबाइल सिम विक्रेता को न दें

Exit mobile version