महाशिवरात्रि पर हुई घोषणा
सीएम मोहन यादव दमोह पहुंचे, जहां उन्होंने वार्षिक महायज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी दौरान उन्होंने फतेहपुर का नाम बदलकर ‘अजब धाम’ करने की घोषणा की।
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर इस घोषणा की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर ‘अजब धाम’ नाम की नई पहचान दी गई।
उन्होंने ‘श्री देव 1008 रामकौमार सरकार मंदिर’ में पूजा-अर्चना की और देशभर से आए संत-महात्माओं के दर्शन किए।
अजब धाम – संत अजबश्री महाराज की तपोभूमि
सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह स्थान संत अजबश्री महाराज की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखेगा और लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करेगा।
इसके अलावा, ‘जै जै श्री गुरुकुलम’ का भूमि पूजन भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक अवसर की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।