रायपुर रेलवे स्टेशन होगा हाईटेक, यात्रियों को मिलेंगी नई सुविधाएं
admin
रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक और हाईटेक बनाने का काम तेजी से शुरू हो चुका है। यात्रियों की सुविधा के लिए 21 एस्केलेटर और 42 लिफ्ट लगाई जाएंगी, जिससे सफर आसान होगा।
फुटओवर ब्रिज पर एस्केलेटर की सुविधा
➡ नए फुटओवर ब्रिज (FOB) पर एस्केलेटर लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। ➡ पुराना एफओबी नहीं तोड़ा जाएगा, बल्कि यात्री सीधे एस्केलेटर से गुढ़ियारी साइड के प्लेटफॉर्म तक जा सकेंगे। ➡ स्टेशन के मुख्य द्वार के पास भी पहले एस्केलेटर लगाने का काम हो रहा है, जो अप्रैल तक पूरा हो जाएगा।
स्टेशन पर भीड़ और नई सुविधाएं
✔ रोजाना करीब 50,000 यात्री रायपुर रेलवे स्टेशन से सफर करते हैं, जिससे अभी की सुविधाएं कम पड़ रही हैं। ✔ सबसे ज्यादा भीड़ सेंट्रल फुटओवर ब्रिज पर होती है। ✔ वीआईपी गेट के पास नया और चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को आसानी से आने-जाने की सुविधा मिलेगी।
दो साल में पूरी तरह बदलेगा रायपुर स्टेशन
➡ तेलघानी नाका और आरपीएफ कॉलोनी के पास चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी। ➡ रेलवे कैंपस में आरपीएफ और जीआरपी के थाने भी स्थापित किए जाएंगे। ➡ इन सुविधाओं के पूरा होने के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन पूरी तरह हाईटेक और आधुनिक बन जाएगा।