नाल थाना क्षेत्र में एक बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई। बीकानेर से डेली तलाई जा रही इस निजी बस के इंजन में कोडमदेसर के पास आग लग गई।
खुशकिस्मती से आग लगने से किसी यात्री को चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। बाद में फायर ब्रिगेड और नाल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।