दोपहर में हल्की गर्मी का अहसास
पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होने से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। गुरुवार को तेज धूप के कारण दिन का तापमान 28.9 डिग्री से बढ़कर 32 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। इसी कारण दोपहर में हल्की गर्मी महसूस हुई। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था।
नया पश्चिमी विक्षोभ फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 2 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे तापमान में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। जबलपुर संभाग समेत कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। राजस्थान के पास बने चक्रवात का असर भी देखने को मिलेगा, जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं।