गुरुवार को भोपाल के सांसद आलोक शर्मा स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। गंदगी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की और खुद सफाई करने लगे। एक बाल्टी में पानी और कपड़ा मंगवाकर उन्होंने रैलिंग से गुटखे और पान की पीक साफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, लेकिन अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक और सुपरवाइजर विनय सिंह को फटकार लगाई और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी।
यात्रियों की समस्याएं सुनी
सांसद ने स्टेशन पर यात्रियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो का निरीक्षण किया और जहां-जहां गंदगी दिखी, वहां स्टेशन मास्टर को फटकार लगाई।
स्टेशन पर गंदगी और अव्यवस्था
स्टेशन पर अक्सर सफाई की कमी रहती है। कई बार आवारा पशु स्टेशन के अंदर तक आ जाते हैं और प्लेटफॉर्म पर गोबर पड़ा रहता है। शौचालय की सफाई भी नियमित नहीं होती, जिससे वहां जाना मुश्किल हो जाता है। यात्रियों ने शिकायत की कि स्टेशन पर कई ट्रेनें नहीं रुकतीं, जिससे उन्हें भोपाल बैरागढ़ या शुजालपुर जाना पड़ता है। सांसद ने इस समस्या को हल कराने और स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन दिया।
ऑटो चालकों पर कार्रवाई के निर्देश
यात्रियों ने शिकायत की कि ऑटो में क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठाई जाती हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा रहता है। इस पर सांसद ने जीआरपी थाना प्रभारी को फटकार लगाई और ज्यादा सवारी बैठाने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्टेशन पर विकास कार्यों की समीक्षा
सांसद ने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया और साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।