Site icon Channel 009

स्टॉक मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर सहकारी बैंक कर्मचारी से 12 लाख की ठगी

स्टॉक मार्केट में निवेश कर लाखों कमाने का लालच देकर एक सहकारी सोसाइटी कर्मचारी से 11.91 लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है।

कैसे हुई ठगी?

  • मई 2024 में तसलीम अली को एक अनजान नंबर से कॉल आया।
  • कॉल करने वाली महिला ने खुद को अंकिता बताया और स्टॉक मार्केट में निवेश से बड़ा मुनाफा कमाने का लालच दिया।
  • उसने तसलीम को एक खास ग्रुप में शामिल किया, जहां ट्रेडिंग की जानकारी दी जाती थी।
  • इसके बाद पुनीत पुजारा नाम के व्यक्ति ने तसलीम को एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा।
  • ऐप के जरिए तसलीम को ट्रेडिंग में निवेश करने को कहा गया और अधिक मुनाफा होने का भरोसा दिलाया गया।
  • 28 मई 2024 से 2 जुलाई 2024 के बीच तसलीम ने 11 किस्तों में 11,91,000 रुपए जमा कर दिए।

पैसे मांगे तो नहीं लौटाए

जब तसलीम ने अपना पैसा वापस मांगा, तो ठगों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए।

  • न सिर्फ रकम लौटाने से मना कर दिया, बल्कि और पैसे जमा करने का दबाव डाला।
  • इसके बाद तसलीम को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस कर रही जांच

  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  • आरोपियों की तलाश की जा रही है और साइबर फ्रॉड से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Exit mobile version