Site icon Channel 009

ऑनलाइन काम का लालच देकर 44 हजार की ठगी, युवक हुआ शिकार

मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को ऑनलाइन वर्क करने का लालच देकर 44 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। ठगों ने पहले उसे टास्क पूरे कराकर कमीशन दिया और जब वह विश्वास में आ गया, तो शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर पैसे ठग लिए। इस ठगी में दो युवतियां भी शामिल थीं।

कैसे हुई ठगी?

  • 25 फरवरी को युवक आकाश सोनी के मोबाइल पर ऑनलाइन काम करने का मैसेज आया
  • पहले होटल और भोजन के 5-स्टार रिव्यू कराए गए और कमीशन के रूप में 159 रुपए मिले
  • अगले दिन 15 टास्क के 150 रुपए और 20 टास्क के 200 रुपए दिए गए।
  • धीरे-धीरे कमीशन बढ़कर 2 से 3 हजार रुपए तक पहुंच गया, जिससे आकाश को भरोसा हो गया।

बड़ी रकम ठगने का तरीका

  • ठगों ने पहले 3 हजार रुपए, फिर 11 हजार रुपए निवेश करवाए।
  • बाद में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 30 हजार रुपए जमा करवा लिए।
  • जब आकाश ने पैसे वापस मांगे, तो टालमटोल करने लगे
  • प्रॉफिट के साथ पैसे वापस करने के बहाने 23,160 रुपए टैक्स के रूप में मांग लिए
  • बार-बार पैसे मांगने पर युवक को ठगी का एहसास हुआ और उसने मोतीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई

क्या कर रही पुलिस?

पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है और ठगों का पता लगाया जा रहा है। लोगों को सतर्क रहने और ऐसे ऑनलाइन ऑफर्स से बचने की सलाह दी गई है

Exit mobile version