Site icon Channel 009

बारां में सड़क हादसा: 3 की मौत, 4 घायल

बारां जिले में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। छबड़ा-सालपुरा रोड पर रीछड़ा गांव के पास एक कार ने ऑटो को सामने से टक्कर मारी। इस हादसे में ऑटो चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों को बारां अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा बुधवार को हुआ। सालपुरा से छबड़ा की ओर जा रहे यात्रियों से भरे ऑटो को छबड़ा से कोटा की ओर जा रही कार ने टक्कर मारी। राहगीरों ने मशक्कत कर घायलों को ऑटो से निकाला और छबड़ा अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में चरड़ाना निवासी रमेश सुमन (65) और रीछड़ा निवासी रामकरण धाकड़ (65) शामिल हैं। इलाज के दौरान ऑटो चालक ललित चंदेल, जो छबड़ा का निवासी था, उसकी भी मौत हो गई। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया।

Exit mobile version