Site icon Channel 009

राजस्थान का मौसम अपडेट: बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब तेज धूप का दौर

फरवरी के आखिरी दिन राजस्थान के कई जिलों में मौसम बदला। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कहीं बारिश हुई तो कहीं ओले गिरे। जयपुर में भी बादल छाए रहे और हल्की धूप नजर आई।

कहां-कहां हुई बारिश और ओलावृष्टि?

  • बीकानेर में आंधी और बारिश के साथ लूणकरणसर में ओले गिरे।
  • चूरू जिले के सादुलपुर और रतनगढ़ के कांगड़ गांव में भी ओलावृष्टि हुई।
  • इससे रबी फसलें जैसे सरसों, चना, गेहूं, जौ और ईसबगोल को नुकसान हुआ।

किसानों को मिलेगी मदद

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्र के गांवों में हुए नुकसान का सर्वे करवाया जाएगा और किसानों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।

बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई?

  • बीकानेर – 3.2 मिमी
  • श्रीगंगानगर – 5.1 मिमी
  • सांगरिया – 2.5 मिमी
  • पिलानी – 0.1 मिमी
    इसके अलावा जयपुर, नागौर, अजमेर, जोधपुर, कोटा और अन्य जिलों में बादल छाए रहे।

आज भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आज जयपुर, भरतपुर और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन इसके बाद अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा।

गर्मी का अलर्ट

मौसम विभाग ने मार्च से मई तक गर्मी बढ़ने का अनुमान जताया है। 2 मार्च से तेज धूप और गर्मी बढ़ने की संभावना है। इस बार मार्च में ही गर्मी का असर ज्यादा दिख सकता है।

Exit mobile version