Site icon Channel 009

76 लाख का बकाया टैक्स! फिर भी लीज पर दिया जा रहा क्वींस क्लब

रायपुर: छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड चर्चित क्वींस क्लब को फिर से लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। हालांकि, इस क्लब पर 76 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, जो अभी तक जमा नहीं किया गया है।

क्या है मामला?

  • क्वींस क्लब हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बना है।
  • नगर निगम के अनुसार, वर्तमान संचालक ने 76 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया।
  • इसके बावजूद हाउसिंग बोर्ड ने क्लब को 10 साल की लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • सवाल उठ रहा है कि बिना टैक्स जमा हुए यह क्लब लीज पर कैसे दिया जा सकता है?

पहले भी विवादों में रहा है क्लब

  • क्वींस क्लब पहले भी कई विवादों में रहा है।
  • लॉकडाउन के दौरान यहां शराब पार्टी और फायरिंग हुई थी, जिसके चलते पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
  • हाल ही में नगर निगम की टीम इसे सील करने पहुंची थी, लेकिन बिना कार्रवाई के वापस लौट आई।

नगर निगम का बयान

नगर निगम रायपुर की उपायुक्त (राजस्व) डॉ. अंजली शर्मा ने कहा कि क्वींस क्लब के संचालक ने अब तक टैक्स जमा नहीं किया है। यह मामला अब और बड़ा होता जा रहा है क्योंकि टैक्स बकाया होने के बावजूद इसे लीज पर देने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

Exit mobile version