Site icon Channel 009

राशन वितरण में गड़बड़ी, 14 दुकानों की होगी जांच

छत्तीसगढ़ के श्याम नगर पीव्ही 14 राशन दुकान में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन का वितरण नहीं किया गया, लेकिन ऑनलाइन रिकॉर्ड में बांट दिया गया दिखाया गया। इस पर पखांजूर के SDM ने जांच के आदेश दिए हैं

ग्रामीणों की शिकायत, संचालक पर कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड में वितरण की कोई जानकारी दर्ज नहीं है। जयश्री नगर पीव्ही 128 की प्रतिमा महिला स्व. समूह द्वारा राशन दुकान चलाई जा रही है, लेकिन समिति के सदस्य कभी मौजूद नहीं रहते। पीव्ही 46 के एक व्यक्ति को कई राशन दुकानों का संचालन करते हुए देखा गया, जिससे गड़बड़ी हो रही है।

नियमों का हो रहा उल्लंघन

श्याम नगर के मुख्य गोदाम की जगह, संचालक सोहागांव में अलग गोदाम बना रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है। ग्रामीणों का आरोप है कि खाद्यान्न अधिकारी और समिति मिलकर गरीबों के राशन में हेराफेरी कर रहे हैं

जांच के आदेश, दोषियों पर होगी कार्रवाई

SDM अंजोर सिंह पैकरा ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो वे कलेक्टर और खाद्य मंत्री को लिखित शिकायत करेंगे

Exit mobile version