Site icon Channel 009

बहराइच सड़क हादसा: बारातियों की कार खड़े ट्रक से टकराई, 1 की मौत, 6 घायल

बहराइच जिले में नानपारा-लखीमपुर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। बारात से लौट रही कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ। लखीमपुर खीरी जिले के पोखरपुर गांव से एक बारात बहराइच जा रही थी। सात लोग एक कार में सवार थे। बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र में गिरगिट्टी गांव के पास कार तेज रफ्तार में थी और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

ग्रामीणों ने की मदद

तेज टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मोतीपुर थाना क्षेत्र की जालिम नगर चौकी पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया

1 की मौत, 6 का इलाज जारी

डॉक्टरों ने 25 साल के चंदू को मृत घोषित कर दिया। बाकी 6 घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में जारी है।

परिवार में मचा कोहराम

पुलिस के मुताबिक, हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक के घर हादसे की खबर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

Exit mobile version