घर की पहले से की थी रेकी
रामगढ़ थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह के अनुसार, मुख्य आरोपी अब्दुल्ला उर्फ असदुद्दीन (पुत्र रुजदार उर्फ गोपी मेव, निवासी सामोला, थाना अरावली विहार) है। आरोपी ने बताया कि चोरी से पहले उसने खेड़ी रोड पर स्थित मकान की रेकी की थी।
ऐसे दी चोरी को अंजाम
21 दिसंबर 2024 की रात तीनों आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांधा और मोटरसाइकिल को गेट के बाहर खड़ा कर दिया। एक आरोपी बाहर निगरानी करता रहा, जबकि दो घर में घुसकर आभूषण और नकदी चुरा ले गए।
पहले भी कर चुका है कई वारदातें
मुख्य आरोपी अब्दुल्ला का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला गया, जिसमें पता चला कि उसके खिलाफ लूट और चोरी के कई मामले पहले से दर्ज हैं। इससे पहले इस मामले में दो नाबालिग आरोपियों को भी हिरासत में लिया जा चुका है।