Site icon Channel 009

गीता प्रेस की नई पहल: पहली बार नेपाली भाषा में प्रकाशित होगी दुर्गा सप्तशती

गोरखपुर का विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस सनातन धर्म से जुड़ी धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन का प्रमुख केंद्र है। अब पहली बार दुर्गा सप्तशती पुस्तक नेपाली भाषा में प्रकाशित होने जा रही है। इससे नेपाल के श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।

पहले चरण में 4,000 प्रतियां नेपाल भेजी जाएंगी

गीता प्रेस के प्रबंधक लाल मणि तिवारी ने बताया कि कई वर्षों से नेपाली भाषा में दुर्गा सप्तशती प्रकाशित करने की मांग की जा रही थी। लेकिन महाकुंभ और अन्य कार्यों की व्यस्तता के कारण इसे पहले जारी नहीं किया जा सका। अब इसका अनुवाद पूरा हो चुका है और संपादन का काम अंतिम चरण में है

इस पुस्तक में संस्कृत श्लोकों के साथ हिंदी अनुवाद भी दिया गया है, ताकि नेपाली भाषी श्रद्धालु इसे आसानी से समझ सकें। चैत्र नवरात्र से पहले ही इसकी 4,000 प्रतियां नेपाल भेजी जाएंगी। इसके अलावा, यह पुस्तक अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कीमत होगी सिर्फ 80 रुपये

दुर्गा सप्तशती के इस नेपाली संस्करण की कीमत 80 रुपये रखी गई है, जिससे यह सभी लोगों के लिए सुलभ होगी। इस पहल से नेपाल समेत अन्य नेपाली भाषी श्रद्धालुओं को धार्मिक ग्रंथों तक आसान पहुंच मिलेगी

Exit mobile version