कैसे हुई कार्रवाई?
प्रतापगढ़ में 30 अगस्त 2023 को एक प्रतिष्ठित व्यक्ति मुस्तफा बोहरा ने जहर खा लिया था। घटना की सूचना मिलने पर उस समय के एसपी अमित कुमार अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और मुस्तफा का वीडियो बयान दर्ज किया।
मुस्तफा ने बयान में बताया कि जानशेर खान और उसके साथियों ने उसकी संपत्ति पर जबरन कब्जा कर लिया था। कुछ देर बाद ही मुस्तफा की मौत हो गई।
इसके बाद एसपी अमित कुमार ने गहन जांच की और पाया कि जानशेर और उसके साथी कई निर्दोष लोगों की संपत्ति पर अवैध कब्जे करते थे।
12 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
पूरी जांच के बाद जानशेर की 12 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति फ्रीज कर दी गई। आयकर विभाग और तहसीलदार भी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह संपत्ति किसी और के नाम ट्रांसफर न हो सके।
IPS अमित कुमार ने नहीं छोड़ा केस
एसपी अमित कुमार का जयपुर तबादला हो जाने के बाद भी उन्होंने इस केस को नहीं छोड़ा और आखिरकार अपराधी को सबक सिखा दिया। इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई है और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध तरीकों से अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई जारी रहेगी।