Site icon Channel 009

महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी! कई महिलाओं को मिल रहे थे 2 हजार रुपए

धमतरी। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। धमतरी जिले में कई महिलाओं को 1,000 रुपए की जगह 2,000 रुपए मिल रहे थे।


डबल एंट्री से खाते हुए होल्ड

धमतरी में 671 हितग्राहियों के खाते होल्ड कर दिए गए हैं, क्योंकि डबल एंट्री की वजह से उनके खातों में दो किश्तें ट्रांसफर हो रही थीं। जांच के दौरान यह गलती पकड़ में आई और सॉफ्टवेयर ने ऑटोमेटिक खाते होल्ड कर दिए। कई महिलाओं के खाते में 5 महीने में 10,000 रुपए जमा हो चुके हैं।


अपात्र लोग भी ले रहे थे लाभ

जांच में यह भी सामने आया कि शिक्षक और सरकारी नौकरी करने वाले लोग भी इस योजना का लाभ ले रहे थेआधार और पैन कार्ड से वेरिफिकेशन के बाद ऐसे लोगों को योजना से बाहर कर दिया गया

जिन महिलाओं को पैसे नहीं मिल रहे हैं, उन्हें अपने बैंक खाते में KYC और e-KYC अपडेट कराने के लिए कहा गया है।


कितनी महिलाओं को मिला योजना का लाभ?

  • महतारी वंदन योजना 5 मार्च 2024 से धमतरी जिले में शुरू हुई।
  • 2,36,719 महिलाओं ने आवेदन जमा किया, जिनमें से 563 अपात्र पाई गईं
  • सत्यापन के बाद 2,35,507 महिलाएं पात्र पाई गईं
  • सालभर में 1,227 हितग्राहियों की मृत्यु हो गई
  • फरवरी 2025 तक 2,34,280 महिलाओं को कुल 23 करोड़ 42 लाख 80 हजार रुपए दिए गए।

छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को भी मिलेगा लाभ

हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि जो पात्र महिलाएं योजना से छूट गई हैं, उन्हें भी लाभ दिया जाएगा। जल्द ही पोर्टल फिर से खुलेगा और नए आवेदन लिए जाएंगे

जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का ने बताया कि पोर्टल खुलने की सूचना मिल रही है, लेकिन अभी तक आधिकारिक आदेश नहीं मिला है। जैसे ही सरकार से निर्देश मिलेगा, प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी और इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version