Site icon Channel 009

रायपुर में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का जलवा, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में दिखेंगे दिग्गज खिलाड़ी

रायपुर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस लीग का 12वां मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।


क्रिकेट के दिग्गज फिर दिखाएंगे जलवा

इस लीग में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान और यूसुफ पठान के अलावा वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा भी खेलते नजर आएंगे। रायपुर में कुल छह रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें दो सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं।


मैच देखने का शानदार मौका

  • दर्शकों को स्टेडियम में लाइव मैच देखने का मौका मिलेगा।
  • मैच की तैयारियां जोरों पर हैं और ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
  • इस लीग के मैच मुंबई, लखनऊ और रायपुर में खेले जाएंगे।

टिकट की कीमतें

  • सामान्य टिकट500 रुपये (इसके लिए दो ब्लॉक तय किए गए हैं)
  • लोअर टिकट1000 रुपये
  • गोल्ड टिकट6000 रुपये
  • प्लेटिनियम टिकट8000 रुपये
  • कॉरपोरेट बॉक्स टिकट10,000 रुपये

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मुकाबले की टिकटें सबसे महंगी हैं, जबकि बाकी मैचों की टिकट 100 रुपये से शुरू हो रही है, जो कि काफी किफायती मानी जा रही है।

क्रिकेट फैंस के लिए यह शानदार मौका होगा, जब वे सचिन, लारा और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को फिर से खेलते देख सकेंगे!

Exit mobile version