Site icon Channel 009

एमपी से गुजरेगा 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे, इन जिलों से गुजरेगी सड़क

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे: मध्यप्रदेश से हैदराबाद को जोड़ने के लिए 713 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है।


किन जिलों से गुजरेगा हाईवे?

यह हाईवे इंदौर से शुरू होकर बड़वाह, बुरहानपुर, इच्छापुर होते हुए महाराष्ट्र के मुक्ताईनगर, जलगांव, अकोला, हिंगोली, नांदेड से होकर तेलंगाना के मंगलूर, रामसनपल्ली, संगारेड्डी होते हुए हैदराबाद पहुंचेगा।


प्रोजेक्ट की खास बातें

  • 713 किलोमीटर लंबे इस हाईवे में कई स्टेट हाईवे शामिल होंगे, जिन्हें नेशनल हाईवे की तरह बनाया जाएगा।
  • इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 15,000 करोड़ रुपए है।
  • अभी इंदौर से हैदराबाद की दूरी 876 किलोमीटर है, लेकिन हाईवे बनने के बाद यह 157 किलोमीटर कम हो जाएगी।
  • सफर का समय 18 घंटे से घटकर 10 घंटे हो जाएगा।

हाईवे बनने के फायदे

  • आईटी कंपनियों को फायदा मिलेगा और लॉजिस्टिक्स बेहतर होगा।
  • इंदौर के व्यापारी आसानी से अपना सामान दक्षिण भारत भेज सकेंगे।
  • पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और छोटे गांव हाईवे से जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।

इस हाईवे के बनने से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना के लोगों को तेजी से यात्रा करने और कारोबार को बढ़ाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

Exit mobile version