क्या कहा अखिलेश यादव ने?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा—
- यदि विचारधारा के आधार पर निलंबन होने लगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में कोई अंतर नहीं रहेगा।
- हमारे विधायक और सांसद बेखौफ होकर अपनी बात रखते हैं।
- अगर किसी को लगता है कि निलंबन से सच को रोका जा सकता है, तो यह उनकी नकारात्मक सोच है।
सीएम योगी का जवाब
उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के आखिरी दिन, सीएम योगी ने विधानपरिषद में अबू आजमी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा—
- “समाजवादी पार्टी के नेता, आपका विधायक… उसे पार्टी से निकालने की घोषणा करो।”
- “एक बार उसे यूपी भेज दो, बाकी का इलाज हम खुद कर लेंगे।”
अबू आजमी ने क्या कहा था?
अबू आजमी ने मीडिया से बातचीत में औरंगजेब की तारीफ की। उन्होंने कहा—
- औरंगजेब एक महान प्रशासक था।
- उसके शासन के दौरान भारत को ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था।
- उस समय भारत की जीडीपी 24% थी, जिसकी वजह से अंग्रेज यहां आए।
अबू आजमी के इस बयान ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज कर दी। योगी सरकार और समाजवादी पार्टी के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है।