बाड़मेर जिले के तामलोर गांव के सरपंच हिंदूसिंह तामलोर ने बायतु विधायक हरीश चौधरी के विधानसभा में दिए गए बयान को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि चौधरी ने जल जीवन मिशन के तहत गांव के हरखाराम और रेशमाराम मेघवाल के घरों में पानी नहीं पहुंचने की जो बात कही, वह पूरी तरह गलत है।
तथ्यहीन जानकारी नहीं देनी चाहिए – सरपंच
रविवार को पत्रकार वार्ता में सरपंच ने कहा कि किसी भी नेता को विधानसभा में बिना तथ्य के जानकारी नहीं देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वे पिछले दस साल से सरपंच हैं और गांव में सरकारी योजनाओं जैसे आवास और सड़क निर्माण में बिना भेदभाव के काम कराए गए हैं।
जल जीवन मिशन का कार्य लगभग पूरा
सरपंच हिंदूसिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कुछ ढाणियां ऊंचाई पर होने के कारण वहां पानी का प्रेशर कम आ रहा है, लेकिन इसका समाधान जल्द ही संबंधित विभाग की मदद से कर दिया जाएगा।