Site icon Channel 009

राजस्थान में बुजुर्गों की पेंशन पर बड़ी खबर, सरकार ने बढ़ाई सत्यापन की तारीख

जयपुर: राजस्थान सरकार ने 91 लाख पेंशनधारकों के भौतिक सत्यापन की तारीख बढ़ा दी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने विधानसभा में घोषणा की कि अब 31 मार्च तक सत्यापन कराया जा सकेगा ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रहे

14 लाख लोगों का सत्यापन बाकी

राज्य सरकार वृद्धजन पेंशन, एकल नारी पेंशन, विशिष्ट योग्यजन पेंशन और कृषक वृद्धजन पेंशन जैसी योजनाओं के तहत 91 लाख लोगों को पेंशन दे रही है। लेकिन अब तक सिर्फ 73 लाख लोगों का सत्यापन हुआ है, जबकि 14 लाख लाभार्थियों का सत्यापन बाकी है

हर साल होता है सत्यापन

सरकारी नियमों के अनुसार, हर साल नवंबर में सभी लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन जरूरी होता है। इस साल सत्यापन की अंतिम तारीख 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है ताकि सभी लाभार्थी अपना सत्यापन करा सकें और उनकी पेंशन जारी रहे

जयपुर में सबसे ज्यादा लोग सत्यापन से वंचित

प्रदेश के 13 जिलों में 50,000 से ज्यादा लोगों का सत्यापन नहीं हुआ। इनमें जयपुर में 6 लाख, जोधपुर में 86,000, जालौर में 61,000, उदयपुर में 70,000 और भीलवाड़ा में 90,000 लोग शामिल हैं

अगर सत्यापन नहीं कराया तो क्या होगा?

सरकार ने कहा है कि जो लोग 31 मार्च तक सत्यापन नहीं करवाएंगे, उनकी पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी। हालांकि, सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी को सत्यापन का पूरा मौका मिले

कैसे कराएं सत्यापन?

लाभार्थियों को आधार कार्ड, पेंशन पासबुक और जरूरी दस्तावेजों के साथ नजदीकी ई-मित्र केंद्र या सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जाकर अपना सत्यापन करवाना होगा।

Exit mobile version