Site icon Channel 009

बाड़मेर और बीकानेर की बेटियां बनीं साध्वी, दीक्षा मिलते ही खुशी से झूम उठीं

बाड़मेर: बाड़मेर और बीकानेर की दो बेटियों ने सांसारिक जीवन छोड़कर संयम का मार्ग अपनाया। शहर के गडरारोड स्थित महावीर वाटिका में हुए पंचम पद दीक्षा महोत्सव में इन दोनों ने दीक्षा ली।

संयम का पथ अपनाया

आचार्य जिन मणिप्रभ सूरीश्वर और आचार्य जिन कलाप्रभ के सानिध्य में चित्रा पारख और सेजल बोथरा ने दीक्षा ग्रहण की। दोनों अब साध्वी अर्पणनिधि और साध्वी साहित्यनिधि के नाम से जानी जाएंगी।

कौन हैं ये साध्वी?

1️⃣ साध्वी साहित्यनिधि (सेजल बोथरा, बाड़मेर)

2️⃣ साध्वी अर्पणनिधि (चित्रा पारख, बीकानेर)

अन्य आयोजन भी हुए

बाड़मेर और बीकानेर की ये बेटियां अब साध्वी जीवन जीते हुए आध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ेंगी

Exit mobile version