Site icon Channel 009

IIFA में Laapataa Ladies का जलवा, 10 अवॉर्ड जीतकर बड़ी फिल्मों को पछाड़ा

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में फिल्माई गई फिल्म “लापता लेडीज” ने IIFA अवॉर्ड्स में 10 पुरस्कार जीते। इससे पहले यह फिल्म ऑस्कर की विदेशी फिल्म कैटेगरी की दौड़ में भी शामिल थी। इस बड़ी जीत से मध्य प्रदेश के लोगों में खास उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि फिल्म का 80% हिस्सा यहीं शूट हुआ था

सीहोर जिले में हुई है फिल्म की शूटिंग

फिल्म “लापता लेडीज” के ज्यादातर दृश्य सीहोर के बमूलिया गांव और आसपास के इलाकों में शूट किए गए हैं। इस दौरान कई स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का मौका मिला। गांव के लोग इस फिल्म की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं और फिल्म के सीन और शूटिंग के दौरान आई वैनिटी वैन की चर्चाएं कर रहे हैं

इन 10 कैटेगरी में जीते अवॉर्ड

  1. बेस्ट एक्ट्रेस (लीड रोल) – नीतांशी गोयल
  2. बेस्ट फिल्म – लापता लेडीज
  3. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) – रवि किशन
  4. बेस्ट डायरेक्टर – किरण राव
  5. बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी – बिपलब गोस्वामी
  6. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – राम सम्पथ
  7. बेस्ट लिरिक्स – प्रशांत पांडे
  8. बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस – प्रतिभा रंता
  9. बेस्ट स्क्रीनप्ले – स्नेहा देसाई
  10. बेस्ट एडिटिंग – जबीन मर्चेंट

IIFA में इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के बाद फिल्म की पूरी टीम को बधाइयां मिल रही हैं। इस जीत से मध्य प्रदेश का नाम भी फिल्म इंडस्ट्री में और ऊंचा हुआ है

Exit mobile version