Site icon Channel 009

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में नकल करते दो लोग पकड़े गए

नोएडा: यूपी पुलिस ने आरपीएफ कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से नकल कराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सेक्टर-58 थाना पुलिस ने की, जिसमें एक परीक्षार्थी और एक निजी कंपनी के कर्मचारी को पकड़ा गया।

ब्लूटूथ डिवाइस से कर रहे थे नकल

आरपीएफ कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च तक सेक्टर-62 के आईडीजेड-2 सेंटर में हो रही है। 7 मार्च को परीक्षार्थी आजाद परीक्षा दे रहा था। उसने बेंच के नीचे एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपा रखा था और कान में ब्लूटूथ लगाकर किसी से उत्तर सुन रहा था

कक्ष निरीक्षक को इस पर शक हुआ, तलाशी लेने पर ब्लूटूथ डिवाइस और बेंच के नीचे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुआ। पूछताछ में आजाद ने बताया कि उसके भाई असलम ने 4 लाख रुपये में नकल कराने का सौदा किया था, जिसमें 50,000 रुपये एडवांस दिए गए थे

परीक्षा में नकल कराने का पूरा नेटवर्क

  • राहुल (मेरठ) और पंकज (मुजफ्फरनगर) ने यह सौदा तय किया था।
  • सुमित (बागपत) ने अर्जुन डागर से संपर्क किया, जो परीक्षा सेंटर में कर्मचारी था
  • अर्जुन ने बाथरूम में ब्लूटूथ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाई, जिसे आजाद ने परीक्षा के दौरान इस्तेमाल किया

पुलिस कर रही जांच

आजाद यह नहीं बता सका कि उसे उत्तर कौन दे रहा था। पुलिस ने सेक्टर-58 थाना, गौतमबुद्ध नगर में केस दर्ज कर लिया है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है

Exit mobile version